Monday, December 23, 2024

टीम रेड ने टीम ब्लैक को 4 विकेट से हरा जीता फाइनल -अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल ने किया पुरस्कृत – आईजीएल में क्रिकेट लीग का समापन- देखें मैच की वीडियो


काशीपुर। आईजीएल के आंतरिक कर्मचारियों का वार्षिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल टीम रेड ने टीम ब्लैक को 4 विकेट से हरा जीत लिया। फाइनल मैच में टीम रेड ने टॉस जीतकर पहले ब्लैक टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसमें उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य दिया जिसको टीम रेड ने 17.2 ओवर में ही हासिल कर फाइनल मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।  आईजीएल के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल ने प्लेयर प्लेयर ऑफ़ द मैच शिवम यादव, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट ललित राजपूत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शशांक सिलेरियो, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक कुमार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर पंकज शर्मा, इमर्जिंग प्लेयर सौरभ सिंह तथा विजेता, उपविजेता टीम सहित टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लगे सभी आधिकारिक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया, टूर्नामेंट के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री राकेश कुमार, आईजीएल क्लैरेंट हेड मंजूनाथ, प्रबंधक लाइजिनिंग आरसी उपाध्याय सहित आईजीएल के सभी विभागध्यक्षों, विभाग प्रमुखों ने आयोजक मंडल और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रशासन विभाग के सहायक महाप्रबंधक विक्रांत चौधरी ने किया !
बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रेड, ब्लू, ग्रीन, येलो और ब्लैक कुल पांच टीमों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े