Monday, December 23, 2024

साईबर क्राईम मुम्बई का अधिकारी बताकर ठगी करने वाला बड़ा हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार


देहरादून। साइबर क्राईम पुलिस ने देहरादून निवासी शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वंय को कोरियर कम्पनी FEDEX का कर्मचारी बताकर शिकायतकर्ता के नाम से एक कोरियर कस्टम डिपार्टमैन्ट द्वारा पकड़ा जाना जिसमें अवैध सामग्री (150 ग्राम MDMA ड्रग्स ओर 06 फर्जी जाली पासपोर्ट) मुम्बई से ताईवान भेजे जाने की बात कहना तथा कॉल को CYBER CRIME डिपार्टमैन्ट मुम्बई को ट्रांस्फर करना जहां से अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को साईबर क्राईम मुम्बई का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के माध्यम से इन्वैस्टिगेशन परिदृष्य बनाकर खाता वैरिफिकेशन व केस को निपटाने के नाम पर षडयन्त्र के तहत शिकायतकर्ता से विभिन्न लेन देन के माध्यम से धोखाधड़ी से कुल 11,84,030/-रुपये जमा करवाने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द की गयी। पुलिस ने
अभियुक्त सागर सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी, शिव कॉलोनी थाना रामनगर करनाल हरियाणा  को करनाल से गिरफ्तार किया । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से
02 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, 05 सिम कार्ड,52000/- रुपये नगद, 01 पासपोर्ट, . 11डेबिट/विज़ा कार्ड, 04 चैक बुक, 03 चैक,01 QR Code व
01 आधार कार्ड बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े