काशीपुर। BRC काशीपुर में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक-काशीपुर द्वारा श्री रणजीत सिंह नेगी, beo काशीपुर को ( जिला शिक्षाधिकारी,माध्यमिक) पौड़ी के लिये पदोन्नति होने पर उनके सम्मान में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी एवं संचालन मौ० आरिफ सिद्दीकी ने किया।
वक्ताओं ने श्री रणजीत सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी काशीपुर के सौम्य, शालीन एवं सरस व्यवहार की प्रशन्सा की गयी उनका शिक्षकों और दावों के साथ मधुर संबन्धु की सरहना की गयी आपके शिक्षा एवं शिक्षणोत्तर कार्यो में आपके द्वारा प्रदेश विशेष स्थान प्राप्त किया गया आपके कार्यकाल इंसपायर एवार्ड ने प्रदेश प्रथम स्थान आप्त किया गया खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालयों का कायाकल्प शिक्षकों द्वारा बधाई दी गयी किया गया। गंगोशन होने ‘श्री नेगी को प्रमोशन पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से वेदपाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रिन्स सक्सेना, अनिल चौहान, प्रदीप सन्चैना, अनिलकुमार, देवेन्द्र चौहान, सतीश चन्द्र, ब्रजेश विमल, खेला डावर, विष्णु कुंवर, कुसुम कुमारी, बक नसीम अहमद, बहीरुद्दीन आदि उपस्थित थे।