गुजरात _ भारतीय नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुजरात के कच्छ से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है। आपको बता दें कि ये भारतीय उपमहाद्वीप में नशीले पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। वहीं पकड़े गए 3100 किलो ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट वैल्यू 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। वहीं भारतीय नौसेना को मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया मादक पदार्थ ईरान से लाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। यह नाव दो दिनों तक समुद्र में रही। इसके बाद भारतीय नौसेना ने संदिग्ध नाव के भारतीय समुद्री सीमा में घुसने पर इसे रोक लिया गया। जहां जांच के दौरान शिप से करोड़ो रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया। पकड़े गए जहाज से हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों के पाकिस्तानी होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है।
#Gujarat #NCB#Gujarat ATS#Porbandar #Kachchh #Drugs #Narcotics #News Today uttarakhand