Monday, December 23, 2024

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने गवाएं लाखों रुपए, कुरियर बदलने के नाम पर हुई ठगी। मुकदमा हुआ दर्ज।

रुद्रपुर। ठगों ने लोगों को लुटने के लिए अलग-अलग वेबसाइट के नुस्खे निकाले हैं। कुछ फ्रोड तो ऐसे भी हुएं हैं जिन्हें सुन कर लोग हैरान हो जाते हैं। आपकी एक ग़लती आपके जीवन भर कि कमाई गंवा सकतीं हैं। एक ऐसा ही ठगी का मामला रुद्रपुर से सामने आया है जहां रूद्रपुर में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ साइबर ठगी हुई हैं। बता दें कि डॉ. मसरूफ हसन खां आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं और राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। जहा साइबर ठगों ने खाते से ऑनलाइन ठग ने दो लाख रुपए निकाल लिए हैं। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस में ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2023 को वह गुगल में किसी कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढुंढ रहे थे। इसी सिलसिले में उन्हें एक नंबर मिला और उसमें फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को उस कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और चालाकी से असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने झांसे में ले लिया। कूरियर वापस होने का विश्वास दिलाते हुए ठग ने कूरियर ट्रैकिंग आईडी मांगी।

इसके बाद फोन में एक लिंक भेज कर उसमें विवरण भरने को कहा। विवरण भरते ही फोन पर ओटीपी आना शुरू हो गया। तब वह समझ गए थे और उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया। बता दें कि इससे बावजूद भी उनके खाते से दो लाख पांच हजार सात रुपये निकालें गए। मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर से 27 नवंबर के बीच अलग-अलग दिन पैसे निकाले गए। करीब 4 बार में दो लाख पांच हजार सात रुपये कि राशि निकली गई। बता दें कि उन ठगों ने डॉ. मसरूफ हसन खां को पुलिस बन कर भी फोन किया था। मिली जानकारी के साथ पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही ठग पकड़े जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े