काशीपुर। काशीपुर के जैतपुर रोड, कुंडेश्वरी स्थित एक निवास पर जिलाअधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह के निर्देश अनुसार संयुक्त टीम द्वारा छापा मार कर कार्यवाही की गई। जहां मौके से सागर एंड काका फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड की डायबिटीज़ की दवाएं और दवा बनाने के उपकरण बरामद हुए।वहीं पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाअधिकारी के पास काफी समय से इस दवा के अवैध रूप से बनाए जाने और दूर तक सप्लाई किए जाने की शिक़ायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर एक्शन लेते हुए यह कार्यवाही की गई है, आपको बता दें कि मौके से ना तो दवा बनाने का कोई लाइसेंस बरामद हुआ, ना ही जीएसटी फाइलिंग मिल पाई, जिसके चलते उस जगह को सील कर दिया गया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वहीं मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी, उपजिलाधिकारी काशीपुर , पुलिस टीम के साथ संयुक्त टीम मौजूद रही।