Monday, December 23, 2024

उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी।

 

उत्तराखंड। उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ रहेगा प्रदेश में पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले स्थान पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। उधर मैदानी जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार को भी कई जिलों में देखने को मिलेगी। खासतौर पर पर्वतीय जनपदों में कई क्षेत्र में दिन और शाम के समय बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 4 मार्च सोमवार को प्रदेश के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी,देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में 7 मार्च तक पश्चिमी विश्व का असर बना रहेगा। जिसके चलते पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है। जहां पर्वतीय जनपद के साथ ही मैदानी जनपदों में भी बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट महसूस की गई है। खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड लोग महसूस कर रहे हैं। राजधानी देहरादून में भी पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली है। इस दौरान मौसम विभाग ने चमोली जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिसको देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेज कर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसमें चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को खतरे के लेवल 4 में रखा गया है। वहीं परिचालन केंद्र की और से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े