Monday, December 23, 2024

आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी, दिवाली से पहले भी घायल हुए थे अमिताभ।

 

Breaking Bollywood news

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है। 81 साल के बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बिग बी को शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने दिवाली से ठीक पहले अपने पैर की नस कटने की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि पैर की नस कटने पर खूब खून बहा। उन्हें अस्पताल का चक्कर भी काटना पड़ा, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर पर टांके लगाए थे।

अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल ब्लॉग से इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- मेटल के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर के काफ को काट दिया, जिससे नस कट गई थी। नस कटते ही मेरे पैर से काफी खून बहा। समय पर स्टार और डॉक्टर्स की टीम की मदद से मैं समय पर ठीक हो सका। ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मेरे पैर में टांके लगाए गए।

कुली के सेट पर पुनीत इस्सर का घूंसा लगा था, बाल-बाल बची थी अमिताभ की जान। 

26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ था, जब एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर पुनीत इस्सर ने उन्हें जोरदार मुक्का मार दिया था। पुनीत इस्सर का मुक्का जैसे ही उनके पेट पर पड़ा अमिताभ बच्चन जमीन पर गिर पड़े। कुछ वक्त बाद वे उठे और बोले कि उन्हें बहुत तेज दर्द हो रहा है। मनमोहन देसाई ने उन्हें तत्काल उनके होटल भिजवा दिया। डॉक्टर्स भी आ पहुंचे।

काफी समय तक डॉक्टरों को बीमारी पकड़ ही नहीं आई। बार-बार टेस्ट कराने के बाद भी क्लियर डायग्नोसिस नहीं हो पा रहा था। अमिताभ की हालत बिगड़ती चली जा रही थी। तभी वेल्लोर के डॉ. भट्ट ने एक्स-रे रिपोर्ट में इन्टेस्टीनल पफोर्रेशन डिटेक्ट करके बताया कि अमिताभ के पेट में लगी चोट में अब मवाद बनने लगा है। इसके बाद अमिताभ की इमरजेंसी सर्जरी की गई। 2 अगस्त 1982 को डॉक्टरों की मेहनत के बाद सांसें फिर जीवन के द्वार पर हल्की-हल्की दस्तक देने लगीं। धीरे-धीरे अमिताभ की हालत सुधरने लगी।

# ब्रेकिंग न्यूज #अमिताभ बच्चन # फिल्मी दुनिया

# बॉलीवुड स्टार # मनोरंजन #बिग बी अमिताभ बच्चन न्यूज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े