काशीपुर। रामनगर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल काशीपुर के मैदान में मंगलवार को टीचर्स टीम व पेरेंट्स टीम के बीच खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच टीचर्स टीम ने 5 विकेट से जीता। टीचर्स टीम के कप्तान हरीश सिंह मेहरा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब टीचर्स टीम के कप्तान हरीश सिंह मेहरा को मिला। बता दें काशीपुर की समय-समय पर अपनी गतिविधियों के माध्यम से काफी सराहना की जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार दिनांक 19 मार्च 2024 को शिक्षक तथा अभिभाकों के मध्य 10-10 ओवरों के सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच इतना रोमांचक रहा कि विद्यालय में मैच देखने के लिए पहुंचे हुए अभिभावकों और अन्य मेहमानों ने विद्यालय की इस पहल की बहुत सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करने के लिए विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती हरप्रीत कौर से अनुरोध किया। विद्यालय स्टाफ टीम के लिए हरीश सिंह मेहरा को कप्तान चुना गया तो अभिभावक टीम की तरफ से मनमोहन सिंह नागरा को कप्तान बनाया गया। दोनों कप्तानों के मध्य विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती हरप्रीत कौर ने टाॅस करवाया। टाॅस विद्यालय स्टाफ टीम के कप्तान ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। अभिभावकों की टीम से सर्वप्रथम कप्तान मनमोहन सिंह नागरा और लोकेश शर्मा ने शानदार ओपनिंग की। मनमोहन सिंह नागरा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 47 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चैके और दो छक्के भी जड़े और नाबाद पारी खेलते हुए 91 का स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं लोकेश शर्मा 20 रन बनाकर अभय सक्सेना द्वारा कैच आउट हो गये। उनके बाद बलजीत कौर मैदान में उतरीं जिन्होंने विकेट के दूसरे छोर पर लंबी पारी खेली। बलजीत कौर के आउट होने के बाद अंकुश अग्रवाल मैदान में उतरे और शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों की टीम को तीन विकेट के नुकसान पर 92 का लक्ष्य दिया, बतौर गेंदबाज निशांत विक्रम द्वारा सर्वाधिक दो विकेट लिये गये।
इसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावकों और शिक्षकों को जलपान करवाया गया। जलपान के बाद शिक्षकों की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। शिक्षकों की तरफ से सर्वप्रथम कप्तान हरीश मेहरा और पुष्पेन्द्र चैहान ने शानदार और सधी हुई पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छी शुरूआत दी। पुष्पेन्द्र चैहान ने आठ गेंदों में दो चैक्के और दो छक्के लगाकर 23 रन के निजी स्कोर पर मयंक गौतम की बाॅल पर आउट हो गये। इसके बाद अभय सक्सेना ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाते हुए जल्दी ही आउट हो गये। फिर विद्यालय टीम के 3 विकेट काजल, निशांत और जया भट्ट के रूप में जल्दी ही आउट हो गये। तत्पश्चात अजीत कुलश्रेष्ठ ने विकेट के दूसरे छोर को संभालते हुए कप्तान हरीश मेहरा का साथ दिया और शिक्षक टीम को जीत दिलाई। हरीश मेहरा ने पांच छक्के और चार चैक्कों की मदद से नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली और शिक्षक टीम को 3 गेंदों के शेष रहते 5 विकेटों से जीत दिलाई और मैन आॅफ द मैच चुने गये। मैच के बाद विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती हरप्रीत सैनी ने सभी अभिभावकों को ट्राॅफी दीं। अंत में विद्यालय के प्रो0वी0सी0 श्री गुरदयाल सिंह ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को मैच के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने बताया कि विद्यालय की तरफ से इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र-शिक्षक-अभिभावकों के मध्य मजबूत सामंजस्य बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को और बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन नये सत्र से डे-बोर्डिंग प्रारंभ कर रहे हैं जिसका उद्देश्य विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय की इस पहल की अनेक अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर शिरीन सैनी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।